Chaos Erupts at Maha Kumbh Mela Office Over Service Tickets सुविधा पर्ची के लिए काउंटर पर उमड़ी भीड़, हंगामा, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsChaos Erupts at Maha Kumbh Mela Office Over Service Tickets

सुविधा पर्ची के लिए काउंटर पर उमड़ी भीड़, हंगामा

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में सुविधा पर्ची को लेकर मेला कार्यालय में हंगामा हुआ। अचानक आई भीड़ कार्यालय के अंदर घुसी, जिससे एक खंभा हिला और लाइट टूट गई। कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। पर्ची पाने वाले लोग 10-10 दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 30 Dec 2024 12:23 PM
share Share
Follow Us on
 सुविधा पर्ची के लिए काउंटर पर उमड़ी भीड़, हंगामा

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ नगर में सुविधा पर्चाी को लेकर मेला कार्यालय में हंगामा हो गया। कार्यालय में रविवार को अचानक पहुंची भीड़ अनियंत्रित हो गई। भीड़ कार्यालय के अंदर घुसी। भीड़ कार्यालय के अंदर पहुंचते ही एक खंभा हिला और सीलिंग के साथ छत पर लगी लाइट टूट गई। पर्ची लेने वालों की भीड़ ने पहले प्लाइवुड का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। टूटने से पहले दरवाजा खुल गया और भीड़ कार्यालय के अंदर गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर कोई इंतजाम नहीं था। सुरक्षाकर्मी भी नहीं थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोगों ने दरवाजे में लात मारी। इस घटना के बाद कार्यालय में कमर्यचारियों ने काम बंद कर दिया। सुविधा पर्ची को लेकर पहले भी कार्यालय में हंगामा हो चुका है। उस वक्त सुरक्षाकर्मी तैनात थे। जिन लोगों को पर्ची मिल गई है, उनको मौके पर सुविधा नहीं मिल पा रही है। लोग 10-10 दिन से पर्ची लेकर वेंडरों के आगे-पीछे घूम रहे हैं। लोगों का कहना है कि वेंडर पर्ची लेकर पहले सुविधा देने का आश्वासन देते हैं। उसके बाद पर्ची वापस कर इंतजार करने के लिए कह रहे हैं। कई लोग तो इसकी शिकायत मेला कार्यालय में भी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।