ट्रेन आते ही कोई ट्रैक पर कूदा तो कोई खिड़की से घुसा
Prayagraj News - प्रयागराज में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के बाद छात्रों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशन पर जुट गई। छात्रों ने ट्रेनों में चढ़ने के लिए ट्रैक पर कूदने और खिड़कियों से घुसने की कोशिश की। आरपीएफ ने...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के अभ्यर्थियों की भीड़ रविवार शाम परीक्षा के बाद जब लौटने के लिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पहुंची तो अफरातफरी के हालात हो गए। प्रयागराज जंक्शन पर युवाओं की भीड़ कहीं ट्रेन में खिड़की से घुसती दिखी तो कहीं सीट पाने के लिए ट्रैक पर दौड़ती नजर आई। हालांकि, आरपीएफ ने सख्ती कर भीड़ को संभाला। रेलवे ने छात्रों के लिए रविवार को प्रयागराज जंक्शन और रामबाग से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। पहली पारी की परीक्षा खत्म होने के बाद रविवार दोपहर से ही प्रयागराज जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी थी।
युवाओं ने जोधपुर हावड़ा, नार्थ ईस्ट, सीमांचल, महानंदा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के स्लीपर और एसी बोगियों में कब्जा कर लिया। शाम ढलते ही भीड़ और बढ़ने लगी। शाम को साढ़े सात बजे प्लेटफार्म नंबर पांच और छह पर अभ्यर्थियों की भीड़ इतनी हो गई कि आरपीएफ को वहां पर क्यूआरटी लगानी पड़ी। दोनों प्लेटफार्म पर हजारों छात्र पहुंच गए। उस वक्त ग्वालियर बरौनी स्पेशल ट्रेन पहुंची। ट्रेन में दूसरी ओर से घुसने के लिए छात्र रेलवे ट्रैक पर कूद गए। कई इमरजेंसी खिड़की के रास्ते ट्रेनों में घुस गए। इस दौरान स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी और आरपीएफ प्रभारी अमित मीना स्थिति को संभाला। इसी तरह प्रयागराज संगम स्टेशन पर नौचंदी एक्सप्रेस और सरयू एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए काफी संख्या में छात्र रेलवे ट्रैक पर ही उतर गए। रामबाग रेलवे स्टेशन पर दोपहर में भीड़ बढ़ी तो बलिया पैसेंजर से छात्रों को भेजा गया। इसके बाद स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। इससे पूर्व शनिवार रात प्रयागराज से झांसी जाने वाले अभ्यर्थियों को स्पेशल ट्रेन में काफी परेशानी का सामान करना पड़ा। ट्रेन चलते ही एक बोगी में लाइट चली गई। पंखा बंद होने से उमस होने लगी थी। छात्रों ने हंगामा भी किया था। मोबाइल बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। एसी बोगियों में छात्रों के घुसने पर यात्रियों ने एक्स और हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




