कतार में खड़ी महिला को धक्का देकर प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़े यात्री
प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए सोमवार को यात्री आपस में भिड़ गए। भीड़ में धक्का-मुक्की होने से एक महिला गिर गई। त्योहार के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ है और कई ट्रेनें देर से चल रही हैं।...
प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए सोमवार को यात्री मारपीट पर उतारू हो गए। जमकर धक्कामुक्की की। कतार में खड़ी महिला को धक्का देकर यात्री ट्रेन में चढ़ गए। सैकड़ों की भीड़ के सामने दो जवान बेबस नजर आए। त्योहार पर वीआईपी ट्रेनों में रोज यही हाल हो रहा है। वहीं त्योहार विशेष ट्रेनों में सोमवार को इतनी भीड़ नहीं थी। उधर, रोडवेज ने यात्रियों के लिए छठ पर्व तक बसों का फेरे बढ़ाया है। पिछले एक सप्ताह से ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ है। त्योहार पर सफर मुश्किल भरा हो गया है। प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री सोमवार रात आठ बजे से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचने लगे। भीड़ बढ़ने पर आरपीएफ के दो जवानों ने जनरल बोगी से यात्रा करने वालों को कतार में खड़ा करना शुरू किया। शाम से ही स्टेशन पर पहुंची कंचन नाम की महिला कतार में सबसे आगे खड़ी थीं। धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी। प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन भी प्लेटफॉर्म पर आ गई। ट्रेन का गेट और खिड़की खुलते ही यात्रियों में धक्कामुक्की शुरू हो गई। खाकी वाले देखते रह गए। कतार में सबसे आगे लगी कंचन को धक्का देकर यात्री ट्रेन में चढ़ने लगे। इससे वह गिर गईं और चिल्लाने लगीं। कंचन ने बताया कि उन्हें दिल्ली जाना है। इसलिए वह पहले ही स्टेशन पर आ गईं और कतार में लग गईं थी, लेकिन इसके बाद भी वह ट्रेन में नहीं चढ़ पाईं। इस दौरान वहां मौजूद टीटीई ने कंचन की मदद की और उसे सीट दिलाया।
पटना-सिकंदरा 16 घंटे लेट
त्योहार पर लम्बी दूरी की गाड़ियां काफी देरी से चल रही हैं। त्योहार विशेष ट्रेनों की चाल सबसे खराब है। पटना-सिकंदरा एक्सप्रेस सोमवार को 16 घंटे लेट चल रही थी। प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 4:50 बजे आने का समय है लेकिन ट्रेन करीब 16 घंटे लेट आई। इसी तरह मुम्बई से चलने वाली एलटीटी डीएनआर विशेष भी सात घंटा लेट रही। 03326 धनबाद स्पेशल 17 घंटे लेट रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।