चंद्रशेखर आजाद 12 अक्टूबर को प्रयागराज में करेंगे सभा
Prayagraj News - प्रयागराज में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद 12 अक्टूबर को कादिलपुर के राजरानी गार्डेन में सभा करेंगे। वे सामाजिक न्याय पर चर्चा करेंगे। पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अनिल गौतम ने बताया कि...

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद 12 अक्टूबर को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। वह कादिलपुर स्थित राजरानी गार्डेन में एक प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अनिल गौतम ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांसद आजाद इस सम्मेलन में मुख्य रूप से सामाजिक न्याय के विषय पर बात करेंगे।
अनिल गौतम ने पार्टी की आगामी रणनीति का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से हिस्सा लेगी। पार्टी का लक्ष्य है कि प्रदेश की हर सीट से अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा जाए। इस सभा के जरिए पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच अपनी पैठ बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




