एक जनवरी से दो फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने के आसार
Prayagraj News - प्रयागराज में केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक जनवरी से मूल वेतन पर दो फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में कमी के कारण यह निर्णय लिया गया है। 50 लाख से...

प्रयागराज। केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक जनवरी से मूल वेतन पर दो फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी लगभग तय है। एजी ब्रदरहुड कार्यालय महालेखाकार प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि दिसंबर 24 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक स्थिर रहता या इसमें वृद्धि होती तो कर्मचारियों के वेतन में तीन फीसदी महंगाई भत्ते की वृद्धि होती। दिसंबर 24 के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 2.304 अंकों की कमी होने से दो फीसदी महंगाई भत्ता देय होगा। केंद्र सरकार की घोषणा के तुरंत बाद 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों को दो फीसदी महंगाई भत्ता देय होगा। इसी के आधार पर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को भी मूल वेतन का दो फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।