Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCelebration of Hindi Poetry Festival in Prayagraj Poets Enchant Audience

कौन कहता है शूल है बेटी, घर आंगन का फूल है बेटी

प्रयागराज में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। प्रीति पांडेय ने बेटियों को समर्पित पंक्तियां सुनाईं। निबंध प्रतियोगिता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 27 Sep 2024 07:11 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से शुक्रवार को केंद्र सभागार में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुमार विकास ने पंक्तियां आपका चेहरा न उतर जाए, सच बोलने का मन नहीं करता... सुनाकर सम्मेलन का शुभारंभ किया। कवयित्री प्रीति पांडेय ने बेटियों को समर्पित पंक्तियां, कौन कहता है शूल है बेटी, घर आंगन का फूल है बेटी, उनके घर नेमतें बरसती है जग में जिनको कुबूल है बेटी पर श्रोताओं ने तालियां बजाई।

सम्मेलन में शिवम हथगामी, विख्यात मिश्र, अभिजीत मिश्र, धनंजय शाश्वत ने भी काव्य पंक्तियां प्रस्तुत की। इस दौरान कॉलेजों में आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को केंद्र प्रभारी आशीष गिरि ने पुरस्कृत किया। जगत तारन बालिका इंटर कॉलेज की अव्वल रहीं अंशिका गुप्ता, सेंट एंथोनी बालिका इंटर कॉलेज की कृतिका सोनकर, ज्वाला देवी विद्या मंदिर से अनिरुद्ध बाजपेई व रानी रेवती सरस्वती विद्या निकेतन से अव्वल रहे आदर्श गिरि पुरस्कृत किए गए। जबकि 15 छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। संचालन शरद मिश्र का रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें