सही प्रारूप में सूचना उपलब्ध कराना हो ध्येय
Prayagraj News - कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को पद्मश्री डॉ. एसआर रंगनाथन की 133वीं जयंती और राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. टीएन दुबे ने उनके योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ....

कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के जनक पद्मश्री डॉ. एसआर रंगनाथन की 133वीं जयंती और राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश पुस्तकालय संघ के अध्यक्ष डॉ. टीएन दुबे ने उनके जीवन, कार्य और पुस्तकालय आंदोलन में योगदान पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुए डॉ. लालजी मिश्र ने कहा कि पुस्तकालय संसाधनों को उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। डॉ. राम जन्म मौर्य ने कहा कि सही समय पर सही व्यक्ति को सही प्रारूप में सूचना उपलब्ध कराना ही पुस्तकालय कर्मी का ध्येय होना चाहिए। डॉ. सर्वेश ने संगठन को सक्रिय करने और पुस्तकालय विज्ञान में रिक्त पदों की पूर्ति की मांग की, वहीं डॉ. शिव मूर्ति शुक्ल ने पुस्तकालय सेवाओं के विकास में डॉ. रंगनाथन की भूमिका को अविस्मरणीय बताया।
डॉ. प्रमोद यादव ने कहा कि डिजिटल सूचना युग में विद्यार्थियों को पुस्तकालय की महत्ता से अवगत कराना आवश्यक है। इस अवसर पर श्याम बहादुर सिंह, डॉ. शिखा जायसवाल, केपी सिंह, राजेश कुमार गुप्त, रमा शंकर, सुमन छाबरा, आशीष कुमार, एकता अरोरा, रति सिंह, कुलदीप श्रीवास्तव, हरिलाल, मोहनलाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




