चोरी की बाइक संग पकड़ा गया उचक्का
सुलेमसराय के भोला का पुरवा के रहने वाले शिवानंद पांडेय का मोबाइल चुराकर भाग रहे बाइक सवार उचक्के को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि उसके पास की बाइक चोरी की...
सुलेमसराय के भोला का पुरवा के रहने वाले शिवानंद पांडेय का मोबाइल चुराकर भाग रहे बाइक सवार उचक्के को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि उसके पास की बाइक चोरी की है।
सुलेमसराय के भोला का पुरवा के रहने वाले शिवानंद पांडेय सोमवार को अपने घर के बाहर बैठे थे। इस बीच बाइक सवार एक युवक उनका मोबाइल छीनकर भागा। शिवानंद के शोर मचाते ही बाइकसवार सामने रखे ईंट के ढेर से टकरा कर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने धूमनगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को पकड़ा तो आरोपी ने अपना नाम सुजीत बताया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बाइक चोरी की है। जिसकी चोरी की रिपोर्ट रविवार को धूमनगंज थाने में दर्ज कराई गई थी।
