ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजचोरी की बाइक संग पकड़ा गया उचक्का

चोरी की बाइक संग पकड़ा गया उचक्का

सुलेमसराय के भोला का पुरवा के रहने वाले शिवानंद पांडेय का मोबाइल चुराकर भाग रहे बाइक सवार उचक्के को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि उसके पास की बाइक चोरी की...

चोरी की बाइक संग पकड़ा गया उचक्का
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 26 May 2020 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

सुलेमसराय के भोला का पुरवा के रहने वाले शिवानंद पांडेय का मोबाइल चुराकर भाग रहे बाइक सवार उचक्के को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि उसके पास की बाइक चोरी की है।

सुलेमसराय के भोला का पुरवा के रहने वाले शिवानंद पांडेय सोमवार को अपने घर के बाहर बैठे थे। इस बीच बाइक सवार एक युवक उनका मोबाइल छीनकर भागा। शिवानंद के शोर मचाते ही बाइकसवार सामने रखे ईंट के ढेर से टकरा कर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने धूमनगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को पकड़ा तो आरोपी ने अपना नाम सुजीत बताया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बाइक चोरी की है। जिसकी चोरी की रिपोर्ट रविवार को धूमनगंज थाने में दर्ज कराई गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें