ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजअतीक अहमद समेत तीन पर मुकदमा

अतीक अहमद समेत तीन पर मुकदमा

चकमीरा पट्टी के रहने वाले वली हुसैन के बेटों को पड़ोसी डॉक्टर के बेटों ने जमकर पीट दिया है। दोनों निजी अस्पताल में भर्ती...

अतीक अहमद समेत तीन पर मुकदमा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 01 Nov 2022 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। चकमीरा पट्टी के रहने वाले वली हुसैन के बेटों को पड़ोसी डॉक्टर के बेटों ने जमकर पीट दिया है। दोनों निजी अस्पताल में भर्ती हैं। वली ने धूमनगंज थाने में डॉ. अहमद के दोनों बेटे अतीक अहमद व शफीक अहमद और चौधरी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि 31 अक्तूबर की रात उसके दोनों बेटे कोचिंग से घर लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाए आरोपियों ने तमंचे के बट से हमला कर दिया। इतना पीटा कि एक बेटे की अंगुली टूट गई। दूसरे को भी काफी चोटें आई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें