Car Thieves Steal Lakhs Worth Goods from Grocery Store in Habibpur दुकान से लाखों का सामान कार से उठा ले गए चोर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCar Thieves Steal Lakhs Worth Goods from Grocery Store in Habibpur

दुकान से लाखों का सामान कार से उठा ले गए चोर

Prayagraj News - रविवार रात कार सवार चोरों ने हबीबपुर में भूपेंद्र यादव की किराने की दुकान पर धावा बोला। चोरों ने दुकान में घुसकर 50 हजार रुपये, एक बोरी दाल, बेसन, सरसों का तेल, बैटरी, इनवर्टर और अन्य सामान चुरा लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 March 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
दुकान से लाखों का सामान कार से उठा ले गए चोर

थाना क्षेत्र में रविवार की रात कार सवार चोरों ने किराने की दुकान पर धावा बोला। नकदी समेत लाखों का सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई। पुलिस मौकामुआयना किया। शाम तक घटना की रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई थी। मालवा खुर्द गांव निवासी भूपेंद्र यादव ने हबीबपुर में किराने की दुकान खोल रखी है। वह डेयरी भी संचालित करते हैं। रोज की तरह रविवार की रात वह दुकान बंदकर घर चले गए। इसी बीच चोर कार से पहुंचे। लोहे के दरवाजे की कुंडी काटकर चोर दुकान में दाखिल हुए। पूरी दुकान को खंगाला। 50 हजार रुपये, एक बोरी दाल, बेसन, 40 पैकेट सरसों का तेल, तीन बैटरी, इनवर्टर, मैदा, सूजी, एक बोरी चीनी समेत लाखों का सामान कार में लादकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सोमवार सुबह पीड़ित दुकानदार भूपेंद्र पहुंचा तो दुकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। सूचना पर पुलिस पहुंची। पीड़ित ने तहरीर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।