एडमिट कार्ड ना मिलने से PCS उम्मीदवार भड़क उठे
Prayagraj News - 12 अक्टूबर को पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 की प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं होने से बिफरे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 12 अक्टूबर को प्रस्तावित पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 की प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी न होने से गुस्साए अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को आयोग के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। आशुतोष पांडेय, सक्षम, रोली यादव, आयुषी समेत कई अन्य अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने सहित सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली थीं, बावजूद इसके उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए।
अभ्यर्थियों ने आयोग के मीडिया प्रभारी गौरव रंजन को ज्ञापन सौंपा और तत्काल प्रवेश पत्र जारी करने की मांग की। गौरव रंजन ने मामले की जानकारी शनिवार को देने का आश्वासन दिया है। बता दें, पीसीएस के लगभग 210 पदों पर भर्ती के लिए 6,26,387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए सभी 75 जिलों में 435 केंद्र बनाए गए हैं। अकेले प्रयागराज में 67 केंद्रों पर 28 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। यह लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




