एसआरएन में नई तकनीक से कैंसर मरीजों की जांच
Prayagraj News - प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में बिना चीर-फाड़ के सुई द्वारा कैंसर की जांच की सुविधा अक्टूबर में शुरू की गई। इस नई तकनीक से लगभग 500 मरीजों की जांच हो चुकी है, जिससे समय पर इलाज में मदद मिल रही है।...

प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल की पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में बिना चीर-फाड़ के सुई के फाइन निडिल एस्पिरेशन साइटोलॉजी (एफएनएसी) के माध्यम से जांच की सुविधा अक्तूबर में शुरू की गयी थी। कैंसर जांच की इस सुविधा से मरीजों को काफी सहूलियत हो रही है। साथ ही समय से इलाज शुरू करने में मदद मिल रही है। एफएनएसी के माध्यम से अब तक लगभग 500 मरीजों की जांच की जा चुकी है। पैथोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. कचनार वर्मा के अनुसार अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से मरीजों को समय पर सटीक निदान मिल रहा है। यह लैब मरीजों के लिए एक बड़ी सुविधा है। डॉ. राजुल अभिषेक के अनुसार हमारा उद्देश्य कैंसर के निदान और उपचार में हरसंभव सहायता प्रदान करना है। शनिवार को इलाज कराने आईं मरीज सरिता देवी ने बताया कि कैंसर की शुरूआती अवस्था में बीमारी का पता होने से इलाज और अच्छा हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।