ट्रेनों पर पत्थर फेंकने वालों के खिलाफ अभियान
ट्रेनों में बेवजह पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ आरपीएफ ने अभियान शुरू किया है। रविवार को आरपीएफ रामबाग ने कई इलाकों में पहुंच जागरूकता अभियान...

ट्रेनों में बेवजह पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ आरपीएफ ने अभियान शुरू किया है। रविवार को आरपीएफ रामबाग ने कई इलाकों में पहुंच जागरूकता अभियान चलाया। लोगों को बताया कि ट्रेन पर पत्थर फेंकने पर कार्रवाई होगी। खासकर बच्चों को समझाने के लिए उनके परिवार वालों से कहा गया। आरपीएफ के जवानों ने प्रयागराज रामबाग से हंडिया तक जागरूकता अभियान चलाया। आरपीएफ जवानों ने कहा कि पत्थर फेंकने वाले लोग अब चिह्नित भी किए जा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। वाराणसी मंडल के एएससी और रामबाग प्रभारी मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में चले अभियान में रेलवे ट्रैक के किनारे गांव एवं कस्बों में रहने वाले लोगों को बताया कि ट्रेनों में पत्थर फेंकना दंडनीय अपराध है।