ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजपांच किलोवॉट से अधिक बकाएदारों के खिलाफ अभियान

पांच किलोवॉट से अधिक बकाएदारों के खिलाफ अभियान

बिजली बकाएदारों के खिलाफ चल रहे अभियान में पांच किलोवॉट या 10 हजार रुपए से अधिक बिजली बिल बकाएदारों के घरों का कनेक्शन काटा जा रहा...

पांच किलोवॉट से अधिक बकाएदारों के खिलाफ अभियान
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 27 Sep 2022 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। बिजली बकाएदारों के खिलाफ चल रहे अभियान में पांच किलोवॉट या 10 हजार रुपए से अधिक बिजली बिल बकाएदारों के घरों का कनेक्शन काटा जा रहा है। मुख्य अभियंता से निर्देश मिलने के बाद उपकेंद्र स्तर पर टीम गठित की गई है। इस टीम में जेई, एसडीओ, लाइनमैन और दूसरे कर्मचारी शामिल किए गए हैं। मंगलवार को इस अभियान के तहत उपकेंद्रों के अधिकारी मोहल्लों में पहुंचे और कनेक्शन काटने का काम शुरू किया। बमरौली डिवीजन के अधिशासी अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक दिन 60-70 बकाएदारों के घरों का कनेक्शन काटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इधर, राजस्व वसूली में सफलता नहीं मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने 31 अक्टूबर तक सभी कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें