ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजबसें लगी चुनाव में, यात्री परेशान

बसें लगी चुनाव में, यात्री परेशान

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। पंचायत चुनाव में परिवहन निगम की 150 से अधिक बसों को लगाए जाने के कारण...

बसें लगी चुनाव में, यात्री परेशान
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 25 Apr 2021 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। निज संवाददाता

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। पंचायत चुनाव में परिवहन निगम की 150 से अधिक बसों को लगाए जाने के कारण यात्रियों को समस्या होने लगी है। रविवार को दिल्ली, मुंबई, राजस्थान व अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों को बसों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन से यात्रियों को बस न मिल पाने के संबंध में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 150 से अधिक बसें पंचायत चुनाव में लगा दी गई हैं। इस कारण कुछ समस्या हो रही है, लेकिन यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए अन्य बसों का परिचालन नियमित रूप से हो रहा है। शनिवार और रविवार को तालाबंदी के कारण कुछ यात्रियों की संख्या कम रही लेकिन सोमवार को यात्रियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। संसाधन न मिलने से यात्रियों को सफर में परेशानी भी उठानी पड़ सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें