पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को पुलिस प्रशासन और विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने सिविल लाइंस स्थित एक भवन पर बुलडोजर चलवा कर उसे ध्वस्त कर दिया।
बताया जा रहा है कि अतीक अहमद के साढू ने अवैध रूप से इस भवन का निर्माण कराया था। इसके लिए विकास प्राधिकरण से नक्शा भी पास नहीं कराया गया था। आईएस 227 गैंग के सरगना अतीक अहमद और उनकी गैंग के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण की मदद से सिविल लाइंस स्थित अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलवा दिया। बताया जा रहा है कि अतीक के साढू 25 हजार के इनामी इमरान ने इलाहाबाद हाईकोर्ट पानी टंकी के पास अवैध निर्माण करा रखा था। इसकी जांच के बाद शनिवार को अधिकारियों ने अवैध निर्माण को गिरा दिया। गौरतलब है कि अभी तक पुलिस अतीक अहमद की लगभग 60 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।