महाकुम्भ में हो रहा भगवान बुद्ध के अनुयायियों का जुटान
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान संगम तीरे बौद्ध अनुयायियों का एकत्र होना एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इसमें प्रार्थना, ध्यान और व्याख्यान के माध्यम से आध्यात्मिकता को बढ़ावा दिया जाएगा। शिविर में 20 फुट की...
प्रयागराज। महाकुम्भ में संगम तीरे सेक्टर 18 में सनातनियों के साथ-साथ भगवान बुद्ध के अनुयायियों का जुटान एक यादगार आयोजन होगा। यह सारा कुछ बौद्ध धर्म के अनुयायियों को एकसाथ लाने और उनकी आध्यात्मिक भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में बौद्ध भिक्षु, भिक्षुणी और अन्य अनुयायी एकत्रित होकर प्रार्थना, ध्यान और व्याख्यान अन्य आध्यात्मिक गतिविधियों में भाग लेंगे।लद्दाख के हिमालय बौद्ध संस्कृति संरक्षण सभा की ओर से बौद्ध विशेष संगम नाम से शिविर लगाई गई है। शिविर में गंधार शैली की 20 फुट की बुद्ध की प्रतिमा लगाई गई है। शिविर के डॉ. चंदन ने बताया कि रूस, मंगोलिया, जापान, थाईलैंड, वियतनाम, वर्मा, नेपाल, श्रीलंका, भूटान के लामा आएंगे। साथ ही अरुणांचल, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, लद्दाख, बिहार आदि राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को शिविर में आने के लिए न्योता भेजा गया है। अरुणांचल, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, लद्दाख के 80 लामा पहुंच चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।