ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजबीएससी और बीकॉम की प्रवेश परीक्षा कल

बीएससी और बीकॉम की प्रवेश परीक्षा कल

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में दाखिले के लिए शनिवार यानी 26 सितंबर को बीएससी (गणित, बायो, गृह विज्ञान) और बीकॉम की प्रवेश परीक्षा होगी। यह परीक्षा 11 शहरों के 77 केंद्रों पर दो पालियों...

बीएससी और बीकॉम की प्रवेश परीक्षा कल
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 25 Sep 2020 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में दाखिले के लिए शनिवार यानी 26 सितंबर को बीएससी (गणित, बायो, गृह विज्ञान) और बीकॉम की प्रवेश परीक्षा होगी। यह परीक्षा 11 शहरों के 77 केंद्रों पर दो पालियों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड़ में आयोजित की जाएगी। 26 सितंबर की दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल होने के लिए 35654 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेन्द्र राय ने बताया कि 26 सितंबर को पहली पाली में सुबह 9.30 से 11.30 बजे के मध्य बीएससी (मैथ और बॉयो) की परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी। दूसरी पाली में अपराह्न 2 बजे से 4 बजे मध्य बीकॉम और बीएससी होम साइंस की प्रवेश परीक्षा होगी। बीएससी मैथ के लिए 17707, बीएससी बायो के लिए 7635, बीएससी गृह विज्ञान के लिए 91 और बीकॉम के लिए 10221 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। बैंगेलुरू, दिल्ली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, कलकत्ता, लखनऊ, पटना तिरून्नाथपुरम, वाराणसी और प्रयागराज के 45 ऑफलाइन और 32 ऑनलाइन केंद्रों पर परीक्षा होगी। वहीं, प्रयागराज में परीक्षा के लिए 27 ऑफलाइन और 11 ऑनलाइन सेंटर बनाए गए हैं।

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले दिन यानी 26 सितंबर को स्नातक (बीएससी, बीकॉम) के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन पाठ्यक्रमों के लिए विभिन्न शहरों से 35654 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें