एक दिन पहले भी वृद्ध दंपती के घर आया था कातिल
Prayagraj News - प्रयागराज के एडीए कॉलोनी में 65 वर्षीय अरुण कुमार और 60 वर्षीय मीना श्रीवास्तव की हत्या के बाद लूटपाट की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की है। कातिल ने वारदात को अंजाम देने...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एडीए कॉलोनी स्थित घर में वृद्ध दंपती की निर्मम हत्या करने के बाद लूट को अंजाम देने वाला कातिल चौबीस घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश में जुटी है। वहीं चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध कातिल एक दिन पहले भी वृद्ध दंपती के घर आने का सुराग मिला है। इससे पुलिस को शक है कि कातिल ने पहले रेकी की, फिर दूसरे दिन योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर लूटपाट को अंजाम देकर फरार हो गया।
एडीए कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय अरुण कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी 60 वर्षीय मीना श्रीवास्तव की सोमवार दोपहर घर के अंदर हत्या कर दी गई थी। कातिल ने वारदात को अंजाम देने के बाद बकायदे कमरों में फैले खून को साफ करने की भी कोशिश की। इसके बाद आलमारी का लॉक तोड़कर लूटपाट करने के बाद मेन गेट पर ताला बंदकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध कातिल लाल रंग के गमछे से मुंह ढका दिखा है। उसके बाएं हाथ में झोला व दाहिने हाथ में अन्य सामान दिखाई पड़ रहा है। पुलिस की मानें तो संदिग्ध कातिल एक दिन पहले रविवार को भी वृद्ध दंपती के घर पर आया था। अभी तक उसकी इलेक्ट्रिशियन के रूप में पहचान होने की बात सामने आ रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में मिले हुलिया के आधार पर अब तक चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
चहुंओर खून के छीटें बयां कर रहे घटनाक्रम
वृद्ध दंपती के मकान के दूसरे तल में चहुंओर खून के छीटें निर्मम हत्या की दास्ता बयां कर रहे हैं। मकान की सीढ़ी, कमरे के अंदर दीवार व बाल्टी में खून के दाग मिले हैं। फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल पर गहनता से पड़ताल कर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। मृत दंपती के परिजन व पड़ोसी ने जब कमरे के अंदर का हाल देखा तो सिहर उठे। मोहल्ले वालों में भी जघन्य घटना के बाद से आक्रोश व्याप्त है।
मृतकों की गायब मोबाइल अब भी ऑन
वृद्ध दंपती की हत्या के बाद उनके दो मोबाइल फोन भी गायब हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों मोबाइल अब भी ऑन है। दोनों मोबाइल पर रिंग भी जा रही है। हालांकि मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं हो रहा है। सर्विलांस टीम मोबाइल की लोकेशन छिवकी रेलवे स्टेशन से लेकर कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल के समीप मिल रही है। पुलिस लोकेशन के आधार पर कातिल की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।