Book Fair Celebrates Poetry and Art Competitions at Anglo Bengali Inter College आना हमारे शहर में संगम घुमाएंगे, कुछ और तीर्थों का दर्शन कराएंगे.., Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBook Fair Celebrates Poetry and Art Competitions at Anglo Bengali Inter College

आना हमारे शहर में संगम घुमाएंगे, कुछ और तीर्थों का दर्शन कराएंगे..

Prayagraj News - एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में आयोजित दस दिवसीय पुस्तक मेले के छठे दिन गजल संग्रह का विमोचन और मुशायरा हुआ। प्रमुख कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। इसके साथ ही रंगमंच प्रतियोगिता में बच्चों ने फेस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 25 Dec 2024 08:45 PM
share Share
Follow Us on
आना हमारे शहर में संगम घुमाएंगे, कुछ और तीर्थों का दर्शन कराएंगे..

एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित दस दिवसीय पुस्तक मेले के छठवें दिन बुधवार को पुस्तक विमोचन व मुशायरे का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि इश्तियाक सईद, विशिष्ट अतिथि अजामिल व्यास, इरफान जौनपुरी व डॉ. शंभूनाथ त्रिपाठी की मौजूदगी में असलम आदिल के गजल संग्रह ‘परी चेहरा व ‘नूर ए मुजस्सम का विमोचन किया गया। संग्रह पर असरार गांधी, अहमद हसनैन, विवेक सत्यांशु व मंसूर आलम खान ने अपने विचार रखे। दूसरे सत्र में आयोजित मुशायरे में कविता और गजलों की रसधार बही। डॉ. अजय मालवीय ‘बहार ने पंक्तियां, आना हमारे शहर में संगम घुमाएंगे, कुछ और तीर्थों का दर्शन कराएंगे.. पढ़ी। पं. राकेश मालवीय ‘मुस्कान ने महाकुम्भ के कालखंड में किसको तिलक लगाऊं, कहां खड़े हैं रामदुलारे किसको टेर सुनाऊं.. पंक्तियां सुनाई। शंभूनाथ श्रीवास्तव ने पंक्तियां सुरसरि की पावन धारा में शुभ अशुभ निरंतर बहते हैं... पढ़ी तो रवींद्र नाथ कुशवाहा ने पंक्तियां, कहां यह कैसी गिरावट आ गई है, दोहरे व्यक्तित्व में भी मिलावट आ गई सुनाई। निखिलेश मालवीय, राम कैलाश पाल त्यागी व हरिशचंद्र श्रीवास्तव आदि कवियों ने पाठ किया। संचालन एमएस शाहिद ने किया।

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई मेधा

पुस्तक मेला के दौरान बुधवार को रंगमंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रोटरी प्रयागराज प्लेटिनम के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता में फेस पेंटिंग, ड्राइंग व पेंटिंग के साथ ही हिंदी-अंग्रेजी में निबंध लेखन प्रतियोगिता में सात से लेकर 18 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कला प्रतियोगिता में किसी ने सेंटा क्लॉज तो किसी ने महाकुम्भ व मेले के दृश्य को सजाया। इस दौरान बच्चों की पुस्तक बाल भारती के पुराने अंक भी बच्चों के बीच खूब पसंद किए गए तो ‘काशी अंक व ‘गीत गोविंद जैसी पुस्तकों की प्रति स्टाल से समाप्त हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।