अब 'स्वदेशी' का हल्ला, भाजपा का नया अभियान शुरू
Prayagraj News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को पूरा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता 16 से 30 अक्टूबर तक जिला स्तर पर युवा और महिला सम्मेलन आयोजित करेंगे। इसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को धरातल पर उतारने के लिए भाजपा कार्यकर्ता बाजार से लेकर स्कूल-कॉलेज और मोहल्लों-कॉलोनी तक स्वदेशी का गुण गाएंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बुधवार को मीडिया को बताया कि 16 से 30 अक्तूबर के मध्य युवा व महिला सम्मेलन जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिनमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी सम्मिलित होंगे।
वोकल फॉर लोकल का संकल्प दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। एक से 15 नवंबर तक स्कूल व कॉलेजों में स्वदेशी संकल्प सेमिनार और स्वदेशी बनाम विदेशी डिबेट होगा। आत्मनिर्भर भारत कॉलेज एम्बेसडर बनाए जाएंगे। एक से 30 नवंबर तक स्वदेशी क्विज, प्रदेश स्तरीय आत्मनिर्भर भारत निबंध प्रतियोगिता, 16 से 30 नवंबर तक जिला स्तर पर स्वदेशी मेला लगाया जाएगा।
वहीं, एक से 15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर्स छोटे दुकानदारों के उत्पादों का प्रचार प्रसार करने का कार्यक्रम किया जाएगा। एक से 25 दिसंबर तक भारत संकल्प रथ निकालेंगे। इस दौरान प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा, अनुज कुशवाहा, विश्वास श्रीवास्तव, गया प्रसाद व विवेक गौड़ आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




