भाजपा के डिजिटल सदस्यता अभियान का शुभारंभ
प्रयागराज में भाजपा ने मीरापुर सब्जी मंडी चौराहे पर डिजिटल सदस्यता अभियान 2024 की शुरुआत की। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने भाजपा से जुड़ने की अपील की। महानगर प्रभारी महेश चंद्र...
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। भाजपा महानगर की ओर से गुरुवार को मीरापुर सब्जी मंडी चौराहे पर डिजिटल सदस्यता अभियान 2024 की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने उपस्थित लोगों से राष्ट्र और समाज के लिए भाजपा से जुड़ने की अपील की।
महानगर प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव, महापौर गणेश केसरवानी और महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले दलों का जनता के सामने पर्दाफाश कर दिया है। स्वागत कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर, संचालन प्रमोद जायसवाल व धन्यवाद ज्ञापन राजेश केसरवानी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।