जिले में खाद के संकट को लेकर एडीएम को दिया ज्ञापन
संक्षेप: Prayagraj News - प्रयागराज में बीजेपी के किसान मोर्चा के प्रवीण श्रीवास्तव ने एडीएम को ज्ञापन देकर खाद की कमी की समस्या उठाई। किसानों को यूरिया की आवश्यकता है, लेकिन सहकारी समितियों और दुकानों पर खाद की कमी है। इससे...
प्रयागराज। कलेक्ट्रेट में सोमवार को बीजेपी के किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र के प्रवीण श्रीवास्तव ने खाद की समस्या को लेकर एडीएम को ज्ञापन दिया है। इसमें बताया कि जिले में खाद के संकट से किसान जूझ रहे है। मौजूदा समय में धान की खेती करने वाले किसानों को यूरिया की जरूरत होती है। लेकिन सहकारी समिति और निजी दुकानों पर खाद की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। मजबूरन किसान महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर है। खुलेआम कालाबाजारी हो रही है और समय से किसानों को यूरिया नहीं मिली तो पैदावार एक चौथाई हो जाएगी। वहीं, अगले माह के प्रथम सप्ताह से आलू की खेती की शुरुआत हो जाएगी जिसके लिए डीएपी और पोटाश भी अत्यधिक मात्रा में लगेगी।

खाद की किल्लत अगर ऐसे ही बनी रही तो आलू किसानों के सामने गहरा संकट छा जाएगा। गंगा पार के सोरांव में 90 फीसदी किसान आलू की खेती करते है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राजेश सिंह, राम बाबू, दिव्यांशु शुक्ला, दिनेश प्रताप सिंह, संदीप यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




