ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजचुनाव के कारण बिल वापस लिए, नीति किसान विरोधी

चुनाव के कारण बिल वापस लिए, नीति किसान विरोधी

दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के एक साल पूरे होने पर सुयंक्त किसान मोर्चा व संयुक्त ट्रेड यूनियंस ने सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर के पास एक...

चुनाव के कारण बिल वापस लिए, नीति किसान विरोधी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSat, 27 Nov 2021 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के एक साल पूरे होने पर सुयंक्त किसान मोर्चा व संयुक्त ट्रेड यूनियंस ने सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर के पास एक दिनी धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने चुनावों को देखते हुए तीनों कृषि कानून वापस लिए हैं, लेकिन उसकी नीतियां किसान विरोधी हैं।

वक्ताओं ने कहा कि किसान मजदूर आंदोलन भारत के संविधान को, लोकतंत्र को बचाने का आंदोलन है, यह आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को दिया गया। इसमें एमएसपी गारंटी देने, बिजली बिल संशोधन का बिल लाने, चार लेबर कोड, किसानों को शहीद का दर्जा देने व उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। धरने में नसीम अंसारी, डॉ. कमल उसरी, अविनाश मिश्र, राम अभिलाष यादव, सुनील मौर्या आदि आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें