बिहार में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में कैंडल मार्च
Prayagraj News - बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में धांधली के खिलाफ छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। छात्रों ने सरकार को चेतावनी दी कि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो प्रयागराज के छात्र बिहार...
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में धांधली को लेकर आंदोलित छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सलोरी डेलीगेसी के प्रतियोगी छात्रों ने शनिवार को कैंडल मार्च निकाला। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के गेट से निकाले गए मार्च में छात्रों ने बिहार सरकार को चेतावनी दी कि छात्रों की मांग जल्द मानी जाए अन्यथा प्रयागराज के छात्र बिहार कूच करेंगे और पटना में चल रहे आंदोलन में शामिल होंगे। इस संबंध में रविवार शाम 4:30 बजे एक संवाद रखा गया है। जुलूस में राजन त्रिपाठी, पंकज पांडेय, रिंकू सिंह, अजय सिंह, कमलेश यादव, प्रियांशु श्रीवास्तव, सूरज सरोज, प्रिंस मिश्रा, चंदन यादव, अनूप दुबे और रवि यादव आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।