Awareness Campaign on Winter Heart Attack Prevention in Prayagraj सर्दियों में हार्ट अटैक से बचाव के लिए बांटी दवाएं, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAwareness Campaign on Winter Heart Attack Prevention in Prayagraj

सर्दियों में हार्ट अटैक से बचाव के लिए बांटी दवाएं

Prayagraj News - सर्दियों में हार्ट अटैक की समस्याओं को देखते हुए, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया। महापौर गणेश केसरवानी की उपस्थिति में, राहगीरों और व्यापारियों को हार्ट अटैक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 29 Dec 2024 02:21 AM
share Share
Follow Us on
सर्दियों में हार्ट अटैक से बचाव के लिए बांटी दवाएं

सर्दियों में बढ़ती हार्ट अटैक की समस्याओं को देखते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में शनिवार को महापौर गणेश केसरवानी के सानिध्य में सिविल लाइंस बस स्टैंड के समीप एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का मुख्य नारा था, इस सर्दी आप भी रखें ये तीन दवाएं। इस अवसर पर राहगीरों और व्यापारियों को हार्ट अटैक की प्रारंभिक आहट पर उपयोग की जाने वाली तीन महत्वपूर्ण दवाओं की एक हजार राहत किट मुफ्त वितरित की गईं। महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल और वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल ने बताया कि कुम्भ मेले के दौरान भी यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। प्रयागराज के नागरिकों, राहगीरों और व्यापारियों को जागरूक करने के लिए तीन दवाओं की राहत किट मुफ्त बांटी जाएगी। इस आयोजन में कानपुर से व्यापारी नेता रमेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, मोहित तिवारी, अनिल अवस्थी और प्रयागराज से विकास वैश, शिखर सिंह, पियूष पांडे, अभिषेक केसरवानी, रानू अग्रवाल, संदीप अग्रवाल सहित कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।