अविश्का को सब जूनियर बास्केटबाल टीम की कमान
Prayagraj News - पतंजलि ऋषिकुल की अविश्का मिश्रा को प्रयागराज की सब जूनियर बालिका बास्केटबाल टीम का कप्तान बनाया गया है। यह टीम 14 सितंबर को कानपुर में होने वाली 29वीं उत्तर प्रदेश राज्य बास्केटबाल चैंपियनशिप में भाग...

पतंजलि ऋषिकुल की अविश्का मिश्रा को प्रयागराज की सब जूनियर बालिका बास्केटबाल टीम का कप्तान बनाया गया है। यह टीम कानपुर में 14 सितंबर को शुरू हुई 29वीं उत्तर प्रदेश राज्य बास्केटबाल चैंपियनशिप में भाग लेगी। जिला बास्केटबाल संघ के सचिव शील ओझा के अनुसार प्रयागराज की टीम में शानवी, अविका जायसवाल, अन्वेषा सिंह, कात्यायनी सिंह (सभी पतंजलि ऋषिकुल), आश्वी ओझा (एसएमसी), शानवी सिंह, अमूल्या (दोनों जीएचएस), मान्या त्रिपाठी(सेंट विष्णा स्कूल), अक्षिता सिंह (डीपी स्कूल), प्राकृति (संस्कार इंटरनेशनल) और मुस्कान (आर्मी स्कूल) शामिल हैं। ऋषभ देव को टीम का प्रशिक्षक और स्नेहा सिंह को मैनेजर बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




