ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजAU: नए सत्र में दाखिले को फिर बढ़ सकती है आवेदन तिथि

AU: नए सत्र में दाखिले को फिर बढ़ सकती है आवेदन तिथि

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में दाखिले के लिए एक बार फिर आवेदन तिथि बढ़ाने की तैयारी चल रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 30 जुलाई करने की उम्मीद है। इसके साथ ही एक अगस्त से...

AU: नए सत्र में दाखिले को फिर बढ़ सकती है आवेदन तिथि
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 10 Jul 2020 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में दाखिले के लिए एक बार फिर आवेदन तिथि बढ़ाने की तैयारी चल रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 30 जुलाई करने की उम्मीद है। इसके साथ ही एक अगस्त से प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित करके अब सितंबर के प्रथम सप्ताह से आयोजित की जाएंगी।

ज्ञात हो कि इविवि एवं कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। कोरोना वायरस के चलते छात्रों ने आवेदन प्रक्रिया का विरोध शुरू कर दिया। ऐसे में दो दिन बाद आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। 10 मई से दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई थी। आवेदकों की संख्या कम होने के कारण इविवि प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि एक अगस्त प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा अब करा पाना संभव नहीं है। यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइन में सितंबर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है। ऐसे में समय काफी मिलेगा। उम्मीद है कि आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जुलाई की जा सकती है।

इविवि : दाखिले को 87,410 आवेदन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले को शुक्रवार तक 1,78,332 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से 87,410 ने अंतिम रूप से फार्म सबमिट कर दिया है। प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से जारी सूचना के अनुसार आईपीएस में 1437, बीएएलएलबी में 5662, एलएलबी में 9781, यूजीएटी 49,689, पीजीएटी में 13,359, बीएड में 3204, एमएड में 721, एमबीए में 999 और एलएलएम में दाखिले को कुल 2558 छात्रों ने अंतिम रूप से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें