Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAtiq 39 s wife will contest for mayor

महापौर का चुनाव लड़ेंगी अतीक की पत्नी

Prayagraj News - अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अब चुनावी समर में कूदने की तैयारी में हैं। शुक्रवार को उन्होंने ऐलान भी किया कि वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 11 Nov 2022 06:21 PM
share Share
Follow Us on
महापौर का चुनाव लड़ेंगी अतीक की पत्नी

अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अब चुनावी समर में कूदने की तैयारी में हैं। शुक्रवार को उन्होंने ऐलान भी किया कि वह प्रयागराज से महापौर का चुनाव लड़ेंगी। शाइस्ता परवीन ने कहा कि वह बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात कर गुजारिश करेंगी कि उन्हें बसपा और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के समर्थन से उम्मीदवार बनाया जाए। उनका कहना है कि यदि बसपा अपने टिकट पर चुनाव लड़ाए तो वह एआईएमआईएम से समर्थन मांग लेंगी।

अतीक अहमद की पत्नी शुक्रवार को न्यूज रिपोर्टर्स क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि वह अतीक से मिलने गईं थी। अतीक ने ही महापौर चुनाव लड़ने को कहा है। एक बार फिर अतीक की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। कहा कि योगी की तारीफ करना डर नहीं है। योगी सबके साथ इंसाफ करने वाले मुख्यमंत्री हैं। ऐसे मेरे परिवार के साथ भी न्याय करें। उन्होंने कहा कि वह दो पुलिस अधिकारियों के भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगी। एक अफसर की संपत्ति की जांच के लिए प्रार्थना पत्र तक देंगी। उन्होंने कहा कि 20 नवंबर के बाद उन्हें सीएम से मिलने का वक्त मिल जाएगा। शाइस्ता ने जेल से लिखा अतीक का पत्र भी पढ़ा। अतीक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के फैसले पर भी तंज किया है। उनका कहना है कि मुलायम सिंह की सीट से डिंपल के बजाय शिवपाल यादव को चुनाव लड़ाया जाए। शिवपाल यादव का पहला हक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें