अतीक के फरार गुर्गें ने किया कोर्ट में सरेंडर
प्रयागराज। प्रॉपर्टी डीलर जीशान पर हमला और पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में फरार अतीक अहमद का एक गुर्गा तालिब ने कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया...

प्रयागराज। प्रॉपर्टी डीलर जीशान पर हमला और पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में फरार अतीक अहमद का एक गुर्गा तालिब ने कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया है। करेली पुलिस मंगलवार को नैनी जेल में जाकर उसका बयान दर्ज करेगी। इस मुकदमें में अभी अतीक के दो गुर्गे फरार हैं। अतीक अहमद के रिश्तेदार व प्रॉपर्टी डीलर जीशान ने 31 दिसंबर 2021 को अतीक के छोटे बेटे अली समेत नौ के खिलाफ रंगदारी मांगने, जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस में फरार असाद, कछौली और तालिब पर 25-25 हजार रुपये का इनाम हुआ। कोर्ट के आदेश पर करेली पुलिस ने बक्शीबाजार खुल्दाबाद निवासी तालिब, चकिया निवासी मो. असाद और आरिफ उर्फ कछौली के घरों पर सीआरपीसी की धारा 82 का नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने मुनादी की कार्रवाई के दौरान मोहल्ले में डुगडुगी भी पिटावाई। अब पुलिस कुर्की की तैयारी कर थी। इस बीच आरोपी तालिब ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
