Atal Bihari Vajpayee s Birth Anniversary Celebrated with National Seminar on Moral Values in Democracy लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए तत्पर रहे वाजपेयी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAtal Bihari Vajpayee s Birth Anniversary Celebrated with National Seminar on Moral Values in Democracy

लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए तत्पर रहे वाजपेयी

Prayagraj News - प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने अटल सुशासन सप्ताह के तहत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि मिथिलेश नारायण ने लोकतांत्रिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 24 Dec 2024 07:15 PM
share Share
Follow Us on
लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए तत्पर रहे वाजपेयी

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में अटल सुशासन सप्ताह के अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को लोकतंत्र में नैतिक मूल्य विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश मिथिलेश नारायण ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी लोकतांत्रिक मूल्य की रक्षा करते हुए सभी कार्य करते थे। वह सत्य के साथ कभी समझौता नहीं करते थे। विशिष्ट अतिथि राधाकांत ओझा ने कहा कि आज अटल को मानने वाले बहुत हैं लेकिन उनकी विचारधारा पर चलकर दिखाना पड़ेगा। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि अटल नैतिकता की प्रतिमूर्ति के साथ ही नैतिकता की अवधारणा थे। इस अवसर पर प्रो. पीके पांडेय, प्रो. एस कुमार, डॉ. आनंदानंद त्रिपाठी, डॉ. त्रिविक्रम तिवारी आदि मौजूद रहे।

मुविवि आज करेगा प्रतिमा की स्थापना

25 दिसंबर को विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर में भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा की स्थापना की जाएगी एवं पूर्व प्रधानमंत्री की रचित चुनी हुईं कविताएं नामक पुस्तक का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिवार के स्वास्थ्य कल्याणार्थ प्राची अस्पताल के साथ एमओयू करेगा। कुम्भ अध्ययन में प्रमाण पत्र कार्यक्रम के संचालन संबंधी घोषणा कुलपति प्रो. सत्यकाम करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।