ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजसहायक शिक्षक पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़

सहायक शिक्षक पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़

कनिहार झूंसी में रहने वाले एक सहायक शिक्षक पर हमला और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। झूंसी निवासी अजय आनंद राय प्राइमरी...

सहायक शिक्षक पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 25 Sep 2023 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद
कनिहार झूंसी में रहने वाले एक सहायक शिक्षक पर हमला और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। झूंसी निवासी अजय आनंद राय प्राइमरी विद्यालय चन्हौदा फूलपुर ब्लॉक में सहायक शिक्षक हैं। उन्होंने अंकित यादव, अमित यादव और प्रदीप यादव के खिलाफ मारपीट, हमला और गाड़ी में तोड़फोड़ करने के आरोप में झूंसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी सहायक शिक्षा निदेशक के गोशाला में काम करते हैं।

अजय आनंद ने पुलिस को बताया कि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ. बृजेश मिश्र के झूंसी स्थित गोशाला में किराए पर रहते थे। करीब दस दिन पहले डॉ. बृजेश मिश्र के कहने पर उन्होंने कमरा खाली कर दिया। एफआईआर के मुताबिक 23 सितंबर की शाम सवा पांच बजे गोशाला में काम करने वाले एक कर्मचारी ने फोन करके गाली दी और बुलाया। करीब छह बजे शिक्षक अपनी गाड़ी से वहां पहुंचे। पुलिस को बताया कि उसी गोशाला के पास उनका प्लाट है। इस दौरान गोशाला में काम करने वाले अंकित, अमित और प्रदीप ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जमकर पिटाई की जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया। वहीं दूसरी ओर डॉ. बृजेश मिश्र ने बताया कि शिक्षक चार साल तक गोशाला में रहे हैं। गोशाला में काम करने वाले नौकरों से मारपीट किए हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े