शहर में दीवारों को पेंट करने वालों को भुगतान नहीं, कलाकार नाराज
Prayagraj News - संगम नगरी की दीवारों को सजाने के लिए कलाकारों ने काम शुरू किया, लेकिन उन्हें भुगतान नहीं मिला। नाराज कलाकार मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के...

संगम नगरी की दीवारों को खूबसूरत बनाने के लिए कलाकारों ने अपना काम शुरू कर दिया। कई दीवारों पर आकर्षक आकृतियां दिखने भी लगीं, लेकिन इन कलाकारों को भुगतान नहीं हो रहा है। भुगतान न होने से नाराज कलाकार मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे, लेकिन अफसर नहीं मिले। शनिवार को मेला प्रशासन कार्यालय पहुंचे कलाकारों ने पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। बताया कि एक कंपनी के आठ कलाकारों ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, बक्शी बांध और नाव पर पेंटिंग की। अकेले पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के काम के लिए ही छह लाख 60 हजार रुपये का भुगतान होना है, लेकिन अभी तक 25-30 हजार रुपये दिया गया है। अफसर दबाव बना रहे हैं कि 30 दिसंबर तक काम पूरा कर लें। पारिश्रमिक न मिलने से लोग परेशान हैं। मेला प्राधिकरण कार्यालय पर कमलेश कुशवाहा, सुमित दोहरे, आशीष, आलोक, अभिषेक, शिखा, बुलबुल, मीनाक्षी, साक्षी, महेश, रोहित आदि ने प्रदर्शन कर भुगतान की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।