ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजनि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन

नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जाति के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से एक...

नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 31 Mar 2023 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जाति के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। सहायक निदेशक (सेवायोजन) रत्नाकर अस्थाना ने बताया कि इंटर पास 18 से 35 वर्ष के इच्छुक महिला-पुरूष अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता, आयु, जाति आदि प्रमाण-पत्रों की छाया प्रतियों सहित आवेदन-पत्र क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय स्थित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में प्राप्त व जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को आशुलिपि, टंकण, कंप्यूटर, गणित, तर्कशक्ति व सामान्य ज्ञान आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रवेश के लिए साक्षात्कार छह अप्रैल को होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें