डॉक्टर के 2300 पदों पर भर्ती को आवेदन पांच से
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत डॉक्टरों के लगभग 2300 पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती शुरू करने जा रहा...

प्रयागराज। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत डॉक्टरों के लगभग 2300 पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती शुरू करने जा रहा है। गायनोकोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, पीडियाट्रिशियन, रेडियोलॉजिस्ट, पौथोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन, ऑफ्थोमोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिशियन, ईएनटी स्पेशियलिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्ट, साइकियाट्रिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, फॉरेंसिक स्पेशियलिस्ट और पब्लिक हेल्थ स्पेशियलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए पांच दिसंबर से आयोग की वेबसाइट www.//uppsc.up.nic.in पर विस्तृत विज्ञापन जारी होने के साथ ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।
सचिव आलोक कुमार ने अभ्यर्थियों को दिशा-निर्देशों का अध्ययन करने के बाद आवेदन की सलाह दी है। वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि दो जनवरी और पूरी तरह से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख पांच जनवरी तय की गई है।