Anti-Narcotics Task Force Arrests Drug Trafficker with 100 kg Ganja in Prayagraj सौ किग्रा गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAnti-Narcotics Task Force Arrests Drug Trafficker with 100 kg Ganja in Prayagraj

सौ किग्रा गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

Prayagraj News - प्रयागराज में एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया, उसके पास 100 किलोग्राम अवैध गांजा था। बरामद गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। तस्कर ने बताया कि वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 30 Dec 2024 08:57 PM
share Share
Follow Us on
सौ किग्रा गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स प्रयागराज की टीम ने सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे कछवा मिर्जापुर में दबिश देकर सौ किग्रा अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद गांजा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। उसके खिलाफ कछवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

एएनटीएफ के उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रधान ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर से सूचना पर मिर्जापुर जिले के भैंसा चौकी के पास कछवा बाजार जाने वाले रोड पर पर दबिश देकर कार सहित तस्कर को गिरफ्तार किया गया। कार की तलाशी में सौ किलो गांजा बरामद की गई। गोधना गांव थाना कछवा निवासी प्रभात सिंह उर्फ वीरू ने पूछताछ में बताया कि चुनार निवासी अभिषेक ओडिशा व बिहार से गांजा लाता है। उसी से गांजा लेकर मिर्जापुर, प्रयागराज व आसपास के जिलों में सप्लाई करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।