वार्षिकोत्सव में धरोहरों के संरक्षण का दिया संदेश
Prayagraj News - प्रयागराज के एमवी कान्वेन्ट इंटर कॉलेज में रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। डीसीपी अभिषेक भारती और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने उद्घाटन किया। बच्चों ने भारतीय धरोहर के संरक्षण का संदेश दिया। प्रदर्शनी...
प्रयागराज। एमवी कान्वेन्ट इंटर कॉलेज सुलेमसराय में रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसीपी अभिषेक भारती, पूर्व जिला न्यायधीश शशिकान्त शुक्ला तथा पूर्व निदेशक प्रयाग संगीत समिति मधुरानी शुक्ला ने किया। बच्चों ने योग, वन संरक्षण, शून्य से शिखर, अनेकता में एकता तथा समुद्र मंथन के जरिए भारतीय धरोहरों के संरक्षण का संदेश दिया। स्वर्ण मंदिर, ताजमहल, इंडिया गेट, प्राचीन सिक्कों तथा महाकुम्भ (एक दृश्य) की प्रदर्शनी ने आकर्षित किया। प्रबंधक डॉ. वाचस्पति, प्रबंधिका डॉ. मधुपति, अपर आयुक्त जीएसटी जितेन्द्र सिंह, अध्यक्ष प्रगति आर्या, प्राप्ति आर्या तथा आकृति आर्या, प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिवेदी, उप प्रधानाचार्या रंजना अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।