Annual Conference and Release Ceremony by Indian Cultural Enlightenment Institute सामाजिक योगदान के लिए पूर्वजों से लें प्रेरणा : डॉ. दयाशंकर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAnnual Conference and Release Ceremony by Indian Cultural Enlightenment Institute

सामाजिक योगदान के लिए पूर्वजों से लें प्रेरणा : डॉ. दयाशंकर

Prayagraj News - भारतीय सांस्कृतिक प्रबुद्ध संस्थान ने रविवार को वार्षिक अधिवेशन और विमोचन समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डॉ. दयाशंकर मिश्र ने प्रबुद्ध वर्ग के सामाजिक योगदान पर जोर दिया। बीएचयू के पूर्व कुलपति डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 29 Dec 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on
सामाजिक योगदान के लिए पूर्वजों से लें प्रेरणा : डॉ. दयाशंकर

भारतीय सांस्कृतिक प्रबुद्ध संस्थान की ओर से रविवार को बैंक रोड स्थित राजर्षि टंडन सेवा केंद्र में वार्षिक अधिवेशन व विमोचन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग का समाज में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस वर्ग को चाहिए कि अतीत से प्ररेणा लेकर सामाजिक योगदान करें। उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग से आह्वान किया कि वह अपने पूर्वजों को याद कर अपना योगदान दें। अपने अतीत के गौरव को आगे बढ़ने का कार्य करते रहें। अध्यक्षता कर रहे बीएचयू के पूर्व कुलपति डॉ. जीसी त्रिपाठी ने कहा कि जब सभी शक्तियां काम करना बंद कर देती हैं तो मातृ शक्तियां अपना योगदान देना शुरू करती हैं। अब समय आ गया है कि मातृ शक्तियां नेतृत्व संभाले। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने अतिथियों को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि अश्वनी कुमार दुबे, योगेश त्यागी, अशोक शुक्ल, इन्द्र देव शुक्ल, विजय शंकर मिश्र, अलका वाजपेई ने विचार व्यक्त किए। संबोधन से पूर्व अतिथियों ने भारतीय सांस्कृतिक प्रबुद्ध संस्थान की पत्रिका प्रबुद्ध प्रतिमान का विमोचन किया। पत्रिका के संपादक दिनेश कुमार मिश्र, सह संपादक भारतेन्द्र त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। हरिश्चंद्र गिरि, डॉ. शैलेश कुमार पांडेय, अमलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, डॉ. परणिता, डॉ. धीरेन्द्र, अनुराग मिश्र, अनामिका पांडेय, दिनेश चन्द्र मिश्र,इन्द्रेश त्रिपाठी, सुनील तिवारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।