Anglo-Bengali College Hosts 11-Day Book Fair with Poetry Events and Book Launch स्वर्ग जैसा मेरा यह हिन्दुस्तान है... पर गूंजीं तालियां, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAnglo-Bengali College Hosts 11-Day Book Fair with Poetry Events and Book Launch

स्वर्ग जैसा मेरा यह हिन्दुस्तान है... पर गूंजीं तालियां

Prayagraj News - एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में आयोजित ग्यारह दिवसीय पुस्तक मेले में पाठकों ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया। मुख्य अतिथि अजीत कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित किया। शायरा रजिया सुल्तान और कवि सुनील दत्त दुबे ने अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 30 Dec 2024 09:47 PM
share Share
Follow Us on
स्वर्ग जैसा मेरा यह हिन्दुस्तान है... पर गूंजीं तालियां

एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में आयोजित ग्यारह दिवसीय पुस्तक मेले में सोमवार को पाठकों ने पुस्तकें खरीदने के साथ कवि सम्मेलन और मुशायरे का आनंद लिया। पुस्तक मेले के सांस्कृतिक मंच पर भारतीय जनहित कल्याण समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि पीडीए के सचिव अजीत कुमार, विशिष्ट अतिथि बेली अस्पताल की सीएमएस डॉ. भावना शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा, पुलिस उपाधीक्षक सुनील दत्त दुबे और अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर शायरा रजिया सुल्तान ने कविता स्वर्ग जैसा मेरा यह हिन्दुस्तान है, यह खूबसूरत चचा मियां का पानदान है.. प्रस्तुत कर गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश दिया। कवि सुनील दत्त दुबे ने कविता मन कर रहा है आज यह मेरा, मैं तुम पर कोई गीत लिखूं, तुम ही बताओ नाम तुम्हारा, चितचोर लिखूं मनमीत लिखूं.. प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। स्वागत मनोज सिंह चंदेल, मनीष गर्ग ने किया। मखदूम फूलपुरी, शाहिद इलाहाबादी, रचना सक्सेना, लोकेश शुक्ला, सिलाल इलाहाबादी, पीयूष मिश्र आदि कवियों ने काव्य पाठ किया। संचालन बिहारी लाल अंबर, अध्यक्षता उमेश श्रीवास्तव ने किया।

राकेश गोस्वामी की पुस्तक का विमोचन

पुस्तक मेला में विमोचन समारोह में कलाविद डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल ने शिक्षक व चित्रकार राकेश गोस्वामी की पुस्तक आधुनिक एवं समकालीन कलाकार का विमोचन किया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह पुस्तक कला पाठ्यक्रम और प्रतियोगी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने गोस्वामी की रचनात्मकता को सराहा। कुलदीप सिंह, अनुराग यादव, रणवीर सिंह, प्रिया गोस्वामी मौजूद रहीं। संचालन आलोक यादव ने किया। पुस्तक मेला में रंगमंच प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।