जेई भर्ती में मौका न मिलने से बीटेक डिग्रीधारियों में रोष
पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों में जूनियर इंजीनियर भर्ती में अवसर देने को लेकर कोई निर्णय न होने से प्रदेश के लाखों बीटेक डिग्रीधारियों में रोष...

प्रयागराज। पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों में जूनियर इंजीनियर भर्ती में अवसर देने को लेकर कोई निर्णय न होने से प्रदेश के लाखों बीटेक डिग्रीधारियों में रोष व्याप्त है। प्रमुख अभियंता परियोजना एवं नियोजन अरविंद कुमार जैन ने जेई भर्ती में बीटेक डिग्रीधारियों को मान्य करने के लिए मई में अपनी आख्या शासन को भेजी थी। लेकिन शासन स्तर से अब तक आदेश जारी नहीं हो सका है। बीटेक डिग्रीधारक लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि उन्हें भी जूनियर इंजीनियर भर्ती में शामिल किया जाए। इन डिग्रीधारियों की संख्या यूपी में आठ से दस लाख है। ग्रेजुएट इंजीनियरिंग स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक सिंह का कहना है कि पहले पीडब्ल्यूडी, सिंचाई सहित अन्य विभागों में बीटेक डिग्री वालों को शामिल किया जाता था। मगर 2003 से यह सिलसिला बंद हो गया। 2013 की जेई भर्ती के मामले में भारती यादव बनाम उत्तर प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश में बीटेक वालों को शामिल करने की बात कही है। इस भर्ती का परिणाम 2019 में आया था। उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष वर्ष 2018 की जेई भर्ती से चल रहा है क्योंकि हमें उसमें शामिल नहीं किया गया था।
