पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव
Prayagraj News - प्रयागराज विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब प्रवेश यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर होगा, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी। इसके अलावा,...

प्रयागराज। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा की जगह अब यूजीसी नेट (यूजीसी-नेट) स्कोर के आधार पर होगा। इससे प्रक्रिया और पारदर्शी होगी तथा देशभर के छात्रों के लिए अवसर आसान बनेंगे। कार्य परिषद ने बीए, बीएससी और बीकॉम कार्यक्रमों के लिए चार वर्षीय स्नातक डिग्री को मंजूरी दी। इसे हाल ही में विद्वत परिषद ने भी पास किया था। पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि एनईपी के अंतर्गत स्नातक छात्रों के लिए 60 दिन के दो क्रेडिट वाले 192 स्किल-आधारित कोर्स शुरू किए गए हैं, जिनको लेकर छात्रों में खासा उत्साह है।
प्रसिद्ध लोकगायिका और पद्मश्री सम्मानित मालिनी अवस्थी को इलाहाबाद विश्वविद्यालय 23 सितंबर 2025 को स्थापना दिवस पर डॉक्टर ऑफ लेटर्स ऑनोरिस कॉसा की मानद उपाधि प्रदान करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




