Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAllahabad University More than 23 thousand students chose the course in 48 hours

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : 48 घंटे में 23 हजार से ज्यादा ने चुना कोर्स

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले को द्वितीय चरण का पंजीकरण दो अगस्त से शुरू है। 48 घंटे में 23,259 विद्यार्थियों ने (बीए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 Aug 2024 02:00 PM
share Share

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले को द्वितीय चरण का पंजीकरण दो अगस्त से शुरू है। 48 घंटे में 23,259 विद्यार्थियों ने (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी होम साइंस आदि) का विकल्प चुना है। वहीं 5,430 छात्र-छात्राओं ने फीस जमा कर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
इविवि में प्रथम चरण के तहत रविवार की शाम तक 64,848 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया। इसकी अंतिम तिथि पांच अगस्त है। वहीं, द्वितीय चरण की अंतिम तिथि 12 अगस्त है।

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति की ओर से जारी सूचना के अनुसार संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट-2024) के लिए 3145 ने पंजीकरण किया है। जबकि 1682 अंतिम रूप से आवेदन कर चुके हैं।

पीजी के नौ विषयों में आज से शुरू होगा पंजीकरण

इविवि के नौ विषयों में दूसरे कटऑफ के लिए पंजीकरण और डॉक्यूमेंट अपलोड पांच अगस्त से होगा। इसमें एमए-एमएससी मानव विज्ञान, एमए-एमएससी भूगोल, एमए मास कम्युनिकेशन, एमए उर्दू, एमएससी टेक्सटाइल एंड डिजाइनिंग, एमसीए, एमएससी बॉटनी, एमएससी कम्प्यूटर साइंस, एमएससी फूड एंड न्यूट्रीशन में कल से पंजीकरण होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें