हॉस्टल में दाखिले के वक्त परिजनों की उपस्थिति अनिवार्य
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के श्यामजी कृष्ण वर्मा छात्रावास में 10 अक्तूबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। छात्रों को फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। निर्धारित तिथि के बाद दाखिला स्वीकार नहीं होगा।...

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के श्यामजी कृष्ण वर्मा छात्रावास में 10 अक्तूबर तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। प्रवेश के समय ही छात्रों को अपनी फीस भी छात्रावास कार्यालय में ऑनलाइन जमा करनी होगी। इविवि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी स्थिति में दाखिला स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए सभी चयनित छात्रों को समय पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है। इसी क्रम में महादेवी वर्मा छात्रावास का दूसरा कटऑफ जारी कर दिया गया है। कटऑफ में जगह बनाने वाली छात्राओं को अभिलेखों के साथ 11 अक्तूबर के बीच प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना होगा।
छात्राओं को काउंसिलिंग के समय अभिभावक के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




