इलाहाबाद विश्वविद्यालय : स्नातक में प्रवेश को आज जारी हो सकती है मेरिट
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मंजूरी दे दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया 29 या 30 अगस्त से शुरू होगी। पहले चरण में कम सीट वाले पाठ्यक्रमों में...
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश प्रकोष्ठ ने मंगलवार को मंजूरी दे दी। कोऑडिनेटरों की दो चरणों में बैठक हुई। जिसमें 29 या 30 अगस्त से प्रवेश लिए जाने पर मुहर लगी। प्रवेश प्रकोष्ठ ने सभी कोऑडिनेटर को समर्थ पोर्टल पर काउंसिलिंग से लेकर प्रवेश प्रक्रिया का प्रजेंटेशन दिया। पहले चरण में कम सीट वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू होगा। इसके लिए बुधवार को मेरिट जारी हो सकती है। प्रवेश प्रकोष्ठ ने संबंधित पाठ्यक्रम की मेरिट कोऑडिनेटर को सौंप दी है। पहले चरण में दोपहर दो बजे से बीकॉम, बीएएलएलबी, बीएससी होम साइंस, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए), बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट (बीपीए)इंस्टीट्यट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस), बीबीए-एमबीए पांच वर्षीय पाठ्यक्रम, अपदा प्रबंधन पांच वर्षीय पाठ्यक्रमों के कोऑडिनेटरों के संग बैठक हुई। इसके बाद तीन बजे से बीए, बीएससी के कोऑडिनेटर के साथ प्रवेश को लेकर बैठक हुई। मेरिट जारी होने के 24 घंटे के भीतर विद्यार्थी ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। इविवि कैंपस में स्नातक के पंद्रह से अधिक पाठ्यक्रमों में 6860 सीटों पर 40,309 विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया है।
पीजी के पांच विषयों में पंजीकरण आज
परास्नातक में दाखिले के लिए मंगलवार को पांच विषयों का नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। इसमें एमए उर्दू अनारक्षित 75.6, ओबीसी 26.6, एससी-एससटी सभी को बुलाया गया है। एमसीए में एससी-एसटी के सभी, एमएससी रूरल टेक्नोलॉजी, एमएवोक मीडिया स्टडीज में पंजीकरण बुधवार से होगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।