ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजइलाहाबाद विश्वविद्यालय : संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध् कॉलेजों में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2021) के तहत पीएचडी में दाखिला होगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 23 May 2022 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध् कॉलेजों में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2021) के तहत पीएचडी में दाखिला होगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। शहर के छह केंद्रों पर 29 मई को परीक्षा होगी। परीक्षा एक पाली में होगी। इसके लिए रविवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। संबंधित अभ्यर्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

क्रेट की चेयरमैन प्रो. नीलम यादव ने बताया कि ईश्वर शरण, सीएमपी, शम्भूनाथ, रानी रेवती देवी में एक-एक केंद्रों पर परीक्षा होगी। वहीं, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में दो केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा 29 मई को सुबह 9 से 12 बजे तक कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्टिंग करना होगा।

5160 अभ्यर्थियों ने क्रेट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।

41 विषयों के सापेक्ष 614 सीटों पर दिया जाएगा प्रवेश।

227 सीट इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं 387 सीट कॉलेजों में है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें