Allahabad HC Provides Interim Relief to SP MLA Zahid Beg s Wife Seema Beg in Minor Maid s Suicide Case सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी को अंतरिम राहत, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAllahabad HC Provides Interim Relief to SP MLA Zahid Beg s Wife Seema Beg in Minor Maid s Suicide Case

सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी को अंतरिम राहत

Prayagraj News - इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग को नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या मामले में अंतरिम राहत दी है। कोर्ट ने मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार से जवाब...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 17 Sep 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी को अंतरिम राहत

प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग को अंतरिम राहत प्रदान की है। कोर्ट ने उनके घर में नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या को लेकर ट्रायल कोर्ट में चल रहे मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। साथ ही अगली सुनवाई के लिए 28 अक्तूबर की तारीख लगाई है। यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन ने सीमा बेग की याचिका पर दिया है। भदोही के कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित विधायक के घर में नौ सितंबर 2024 को नाबालिग नौकरानी मृत पाई गई थी। इस मामले में 14 सितंबर 2024 को कोतवाली में एसआई हरदत्त पांडेय की तहरीर पर सपा विधायक जाहिद बेग, उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे के खिलाफ नाबालिग लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।

सीमा बेग ने ट्रायल कोर्ट में चल रहे मुकदमे की संपूर्ण कार्यवाही को रद्द करने की मांग करते हुए यह याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट से नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सीमा बेग को गत 28 मई को अग्रिम जमानत मिल चुकी है। इस मामले में विधायक जाहिद बेग और उनके बेटे की भी जमानत मंजूर हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।