मुहूर्त देखकर खरीदी कार, वर्षों का सपना हुआ साकार
Prayagraj News - प्रयागराज में अक्षय तृतीया पर कई परिवारों का वर्षों का सपना पूरा हुआ। इस अवसर पर उन्होंने नए वाहनों की खरीदारी की। शहर के शोरूमों में 500 से अधिक बाइक और 100 से अधिक कारें बिकीं। ग्राहकों ने पहले से...
प्रयागराज। अक्षय तृतीया पर शहर और लेकर देहात में रहने वाले कई परिवारों का वर्षों का सपना पूरा हुआ। इस शुभ अवसर पर उनके परिवार में शान की सवारी आई है। शहर के बाइक और कार शोरूमों में दोपहर से ही गाड़ी ले जाने की तैयारियां शुरू हो गई थीं। कार शोरूम से निकलकर सीधे मंदिर गए और पूजा की। ज्यादातर शोरूम में पहले से बुक की गईं गाड़ियां ही ग्राहक को सौंपी गई। वहीं महीने का आखिरी दिन होने की वजह से सभी शोरूम के मैनेजर व कर्मचारी देर शाम तक लक्ष्य पूरा करने में लगे रहे। इस दौरान करीब 500 से अधिक बाइक तो 100 से अधिक कारें बिकीं।
इसके अलावा अन्य बुकिंग भी कराई है। सिविल लाइंस स्थित एक शो रूम में पहुंचे झूंसी निवासी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि इस पल का काफी दिनों से इंतजार था। उन्होंने काफी पहले ही कार की बुकिंग कर ली थी लेकिन मुहूर्त के इंतजार में रुके थे। अक्षय तृतीया से अच्छा मुहूर्त दूसरा कोई नहीं हो सकता था। इसलिए आज गाड़ी ले जा रहे हैं। वहीं बिजलीकर्मी महेश विश्वकर्मा का परिवार कार ले जाने के लिए बेचैन था। महेश के बेटे नौवीं के छात्र आदर्श ने बताया कि उसने काले रंग की कार चाहिए थी। इसलिए काफी सर्च किया। यहां पर पापा ने बुकिंग कराई थी। महेश की बेटी नमिता ने कार के साथ सेल्फी भी ली। इसी तरह मिर्जापुर के आशीष, प्रतापगढ़ के मोनू समेत अन्य ने पहले से कारों की बुकिंग कर रखी थी। अक्षय तृतीया पर अपने घर नया मेहमान ले गए। रेनाल्ट कार शोरूम के जीएम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि अक्षय तृतीया पर पहले से बुक गाड़ी ही ग्राहक ले गए। वहीं डी हुंइर्ड के डायरेक्टर देवर्षि अग्रवाल ने बताया कि शुभ मुहूर्त में पहले से बुक कुल 14 गाड़ियां ग्राहक ले गए। इसके अलावा 24 गाड़ियां बुक कराई गईं। वहीं बाइक शो रूम में भी कई लोगों ने किस्त पर नई गाड़ियां खरीदीं। बाइक और स्कूटी के अलावा इलेक्टिक बाइक भी खूब बिकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।