अकासा की दिल्ली और स्पाइस जेट की जयपुर के लिए उड़ान
Prayagraj News - प्रयागराज से अब अकासा एयर ने दिल्ली के लिए और स्पाइस जेट ने जयपुर के लिए नई उड़ानों की घोषणा की है। स्पाइस जेट की यह प्रयागराज एयरपोर्ट से पांचवीं उड़ान होगी। अकासा एयर 27 जनवरी से रोजाना दिल्ली के...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुम्बई के साथ अब दिल्ली के लिए भी अकासा एयर ने अपनी फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया हैं। इसके साथ ही स्पाइस जेट ने भी जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू कर रहा है।
स्पाइस जेट की प्रयागराज एयरपोर्ट से यह पांचवीं उड़ान होगी। 12 जनवरी से स्पाइस जेट की प्रयागराज से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए भी विमान सेवा शुरू होगी। अब स्पाइस जेट जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू कर रहा है। प्रयागराज से यह फ्लाइट सुबह 9:30 बजे उड़ेगी जो 1:45 घंटे में जयपुर पहुंच जाएगी। इसी तरह जयपुर से यह फ्लाइट सुबह 7:05 बजे उड़ान भरेगी और 9:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह सेवा सिर्फ महाकुम्भ तक मिलेगी। वहीं अकासा एयर ने मुम्बई के बाद अब प्रयागराज से दिल्ली की फ्लाइट 27 जनवरी से शुरू करेगा। प्रयागराज से यह फ्लाइट रोज उड़ेगी। यहां से इसकी रवानगी दोपहर 12:50 बजे होगी, जो दोपहर 2:20 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। दिल्ली से सुबह 10:50 बजे प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 12:15 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।