ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजप्रयागराज से शुरू हुई भोपाल व भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा

प्रयागराज से शुरू हुई भोपाल व भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा

प्रयागराज से भुवनेश्वर और भोपाल के लिए रविवार से हवाई यात्रा शुरू हो गई। सांसद केशरी देवी पटेल और महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने फ्लाइट का उद्घाटन...

प्रयागराज से शुरू हुई भोपाल व भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 28 Mar 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। कार्यालय संवाददाता

प्रयागराज से भुवनेश्वर और भोपाल के लिए रविवार से हवाई यात्रा शुरू हो गई। इंडिगो एयरलाइंस ने भुवनेश्वर और भोपाल के लिए हवाई सेवा शुरू की। रविवार को भुवनेश्वर के लिए सुबह 10.30 और भोपाल के अपराह्न 11.20 पर पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी। सांसद केशरी देवी पटेल और महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने फ्लाइट का उद्घाटन किया। भुवनेश्वर और भोपाल हवाई सेवा जुड़ने के बाद अब प्रयागराज 10 शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ गया है। सुबह 9.45 पर भुवनेश्वर की उड़ान प्रयागराज पहुंची और यहां महापौर और सांसद ने भुवनेश्वर से आए यात्रियो का स्वागत किया। भुवनेश्वर के लिए जाने वाली उड़ान की पहली यात्री श्वेता शुक्ला को बोर्डिंग पास महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने प्रदान किया। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री की उड़ान योजना के साथ ही प्रदेश के उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के प्रयास से लगातार हमारा शहर नए-नए शहरों से जुड़ रहा है। सांसद केशरी देवी पटेल ने नई फ्लाइट को प्रयागराज वासियों के लिए होली का तोहफा बताया। प्रयागराज से गई भुवनेश्वर की पहली फ्लाइट फुल रही और 78 यात्रियों ने सफर किया। भुवनेश्वर से जो फ्लाइट आई उसमें 70 यात्री सवार थे। भोपाल के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में सिर्फ 30 यात्री शामिल थे। भोपाल से पहली बार प्रयागराज आई फ्लाइट में 68 यात्रियों ने सफर किया। भोपाल-भुवनेश्वर के लिए शुरू हुई हवाई सेवा के लिए एयरपोर्ट प्रांगण में आकर्षक रंगोली बनाई गई थी। इस मौके पर एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश व इंडिगो एयरलाइंस के प्रभारी स्टेशन मैनेजर पीयूष मेहरोत्रा मौजूद रहे।

नया शेड्यूल लागू

रविवार से प्रयागराज एयरपोर्ट से डीजीसीए द्वारा जारी समर शेड्यूल के अनुसार फ्लाइट का संचालन किया गया। रविवार से सभी फ्लाइट का समय बदल गया। प्रयागराज से बंग्लूरू के लिए शाम 4.25, दिल्ली शाम 4.35 एवं 5.40, मुम्बई दोपहर 2.25, पुणे सुबह 11, गोरखपुर शाम 4, कोलकाता सुबह 10.30, रायपुर सुबह 8.35, बिलासपुर दोपहर 2.55, भोपाल अपराह्न 11.20 एवं भुवनेश्वर सुबह 7.50 बजे का समय समर शेड्यूल में निर्धारित किया गया है।

इन शहरों के लिए हवाई सेवा

भोपाल, भुवनेश्वर, दिल्ली, मुम्बई, बंग्लौर, पुणे, गोरखपुर, बिलासपुर, कोलकाता, रायपुर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें