बिजली मिस्त्री की हत्या कर सड़क किनारे फेकी लाश
झूंसी में एक बिजली मिस्त्री की हत्या कर दी गई है। बुधवार सुबह उसका शव कनिहार कब्रिस्तान के पास मिलने से सनसनी फैल...

प्रयागराज। झूंसी में एक बिजली मिस्त्री की हत्या कर दी गई है। बुधवार सुबह उसका शव कनिहार कब्रिस्तान के पास मिलने से सनसनी फैल गई। उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुंची झूंसी पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच की। उसके गले पर रस्सी का निशान था। सिर से खून भी बह रहा था। उसका मोबाइल गायब है। मृतक अपनी पहली पत्नी की हत्या के आरोप में जेल जा चुका था।
सरायइनायत के लगड़ीपुर निवासी चिरउजी लाल बिंद पुत्र राम राज बिंद बिजली मिस्त्री था। परिवार से अलग वह अपनी दूसरी पत्नी रेनू और दो बेच्चे आर्यन व गोलू के साथ रहता था। मंगलवार शाम को वह अल्लापुर जाने के लिए निकला, लेकिन इसके बाद से पता नहीं चला। उसका मोबाइल भी बंद हो गया। परिजन उसकी तलाश में परेशान थे। इस बीच बुधवार सुबह उसका शव झूंसी के कनिहार कब्रिस्तान के पास सड़क किनारे आम के बाग में मिली। वहां से गुजरे राहगीर की सूचना पर झूंसी पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर झूंसी वैभव सिंह ने जांच की। पुलिस को शक है कि युवक की हत्या करके वहां पर शव को ठिकाने लगाया गया है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश से लेकर तत्कालीन विवाद पुलिस खंगाल रही है। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
